हाथरस 20 मई । हाथरस क्रिकेट अकादमी की टीम तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के तहत चंदौसी दौरे पर है। सीरीज के पहले मुकाबले में हाथरस क्रिकेट अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसपीएस क्रिकेट अकादमी चंदौसी को छह विकेट से मात दी। मैच में एसपीएस क्रिकेट अकादमी चंदौसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत धीमी रही और पूरी पारी 163 रन पर सिमट गई। सिद्धार्थ ने 29 रन और रोहित ठाकुर ने 25 रन का योगदान दिया। हाथरस की ओर से युवराज ने 3 विकेट और माधव ने 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाथरस क्रिकेट अकादमी की टीम ने संयमित बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 22 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिव्यांश ने 34 रन और आरपी ने 23 रन बनाए। चंदौसी की ओर से रोहित और भूपेंद्र ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले युवराज शर्मा को “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया, जबकि संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी के लिए रोहित ठाकुर को “फाइटर ऑफ द मैच” के पुरस्कार से नवाजा गया। इस सीरीज और टीम के प्रदर्शन की जानकारी हाथरस क्रिकेट अकादमी के कोच सौरव चंद्र द्वारा दी गई।