
हाथरस 19 दिसंबर । अत्यधिक शीत लहर एवं घने कोहरे के दृष्टिगत बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स ने जनपद के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक संचालित सभी कक्षाओं में कल दिनांक 20 दिसम्बर दिन शनिवार को अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा तथा इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को शीत लहर एवं घने कोहरे से सुरक्षित रखें तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले समस्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।












