
हाथरस 10 नवंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में “यातायात माह” के अवसर पर थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत बागला इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई प्रभारी निरीक्षक यातायात सुभाष यादव द्वारा की गई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य, विद्यालय स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। प्रभारी निरीक्षक यातायात ने छात्रों को यातायात नियमों के पालन के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि सड़क हादसों का मुख्य कारण यातायात नियमों की अनदेखी है। उन्होंने सभी से हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने तथा निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने की अपील की। साथ ही स्टंट बाइकिंग, प्रेशर हार्न, काली फिल्म, मोडिफाइड साइलेंसर तथा गलत दिशा में वाहन चलाने जैसे नियमों के उल्लंघन से बचने को कहा। यातायात प्रभारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा तभी सुनिश्चित होगी जब हर व्यक्ति यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करेगा। उन्होंने बताया कि नियमों का पालन कर हम न केवल स्वयं की बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को यातायात नियमों संबंधी पंपलेट वितरित किए गए और यातायात माह को सफल बनाने हेतु सभी से सहयोग की अपील की गई।









