हाथरस 07 जुलाई । दयानतपुर स्थित सांसद जनसंवाद कार्यालय पर आज सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद ने क्षेत्रवासियों से शिष्टाचार भेंट करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान लगभग 150 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें प्रमुख रूप से सड़क निर्माण व मरम्मत, स्ट्रीट लाइट की खराबी, बिजली आपूर्ति में बाधा, जल निकासी, पेयजल संकट, चकबंदी विवाद, आंगनबाड़ी समस्याएं, तथा सरकारी योजनाओं से वंचित रहने जैसी जनसामान्य से जुड़ी समस्याएं सामने आईं।
सांसद अनूप प्रधान ने स्पष्ट किया कि “जनता की सेवा और समस्याओं का समाधान ही मेरा संकल्प है। हमारा प्रयास है कि लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें, इसलिए जनसंवाद कार्यालय सतत क्रियाशील है।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक की बात शासन और प्रशासन तक पहुँचाना उनका नैतिक दायित्व है।
प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, हसायन ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष रूहेरी प्रदीप शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अविनाश तिवारी, पूर्व चेयरमैन गिर्राज किशोर शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरेश सिंह, संदीप जादौन, अभिषेक शर्मा, गौरव रावत, हरवीर प्रधान, देवा पहलवान, नानक चंद्र पचौरी, राज प्रधान, गजेंद्र राणा, चंद्रवीर सिंह, अर्जुन वाल्मीकि, सतीश कुशवाहा, दीपक मित्तल, लक्ष्मण सेंगर, सेक्रेटरी सिंह यादव, प्रशांत सेंगर, गौरव प्रधान, अमित चौधरी, भावी सिंह, योगेश, श्याम प्रकाश, अनमोल, अनिकेत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक मौजूद रहे।