सिकंदराराऊ (पुरदिलनगर) 03 सितंबर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) हाथरस जिले की पुरदिलनगर नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। नई इकाई में राहुल रघुवंशी को नगर अध्यक्ष और प्रशांत गौरव को नगर उपाध्यक्ष घोषित किया गया। नगर इकाई में अन्य पदाधिकारियों का गठन इस प्रकार हुआ—
- नगर मंत्री – कृष्णकांत आर्य
- नगर सह मंत्री – आकाश नागर व सुमित कुमार
- नगर आंदोलन प्रमुख – प्रशांत आर्य
- नगर सोशल मीडिया संयोजक – गोलू माहौर
- नगर मीडिया संयोजक – हर्ष वशिष्ठ
- नगर SFD संयोजक – समित सोनी
- नगर कला मंच संयोजक – हरीश कुमार
- नगर SFS संयोजक – शिवम बघेल
नगर इकाई के गठन के समय प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयंत चौधरी को चुनाव अधिकारी के रूप में जिला संयोजक हर्ष गोयल ने निर्वाचित किया। नगर अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयंत चौधरी ने की। इसके पश्चात नगर अध्यक्ष राहुल रघुवंशी ने सभी पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे और उनसे संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दी गईं और अपेक्षा जताई गई कि वे अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।