सासनी 05 मई । क्षेत्र में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों से बड़ी राहत दी है। मौसम में अचानक आए बदलाव ने तापमान में गिरावट ला दी है, जिससे आमजन को ठंडक का अनुभव हो रहा है।तेज धूप और तपन से परेशान लोगों को पिछले दो दिनों में राहत की सांस लेने का अवसर मिला है। वहीं, इस बदले हुए मौसम ने किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान बिखेर दी है। बारिश से खेतों में नमी बढ़ेगी, जिससे धान, बाजरा और सब्ज़ियों जैसी फसलों को लाभ होगा। किसान मानते हैं कि यह बारिश खेती-किसानी के लिए संजीवनी साबित हो सकती है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है।