सादाबाद में उर्वरक दुकानों पर छापेमारी, स्टॉक दर बोर्ड न होने के कारण दो केंद्रों के लाइसेंस निलंबित

सादाबाद 17 अक्टूबर । जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी ने अवगत कराया कि तहसील सादाबाद में राहुल प्रताप सिंह, उर्वरक निरीक्षक द्वारा आकस्मिक छापेमारी की गई। इस दौरान उर्वरक के दो नमूने लिए गए। स्टॉक दर बोर्ड न होने के कारण मैं0 गौतम खाद भण्डार सादाबाद और श्रीधर कृषि सेवा केन्द्र कुरसण्डा के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। किसान भाइयों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8126556290 एवं 9410290381 पर संपर्क किया जा सकता है। कृषकों से अनुरोध है कि उर्वरक खरीदते समय आधार कार्ड और जमीन की खतौनी की छायाप्रति अवश्य साथ रखें। सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे स्टॉक बोर्ड पर स्टॉक और उर्वरक दर अंकित करें, स्टॉक और बिक्री रजिस्टर दैनिक रूप से पूर्ण करें, और POS मशीन के द्वारा ही बिक्री करें। उर्वरक की उपलब्धता किसान की जोत और मांग के अनुसार होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त नेनो यूरिया, नेनो डीएपी, जिंक, जाइम, सल्फर, माइक्रोन्यूट्रिएंट आदि उत्पाद किसानों को उपलब्ध कराए जाएं। किसान को निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचने या अन्य उत्पादों के साथ टैगिंग करने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के तहत कार्यवाही की जाएगी।