
हाथरस/ सिकंदराराऊ 25 अक्टूबर । गोवर्धन पूजा की रात सिकंदराराऊ के ग्राम माधुरी में एक गंभीर घटना सामने आई। ग्राम मंदिर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा रखे गए लड्डू को ग्रामीणों ने प्रसाद समझकर खा लिया, जिससे 18 लोगों की तबियत बिगड़ गई और इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।
घटना की जानकारी अनुसार, 21 अक्टूबर (मंगलवार) की शाम गांव के मंदिर पर प्रसाद के तीन डिब्बे रखे मिले। ग्रामीणों ने इन्हें प्रसाद मानकर भगवान को भोग लगाने के बाद आपस में बांटकर खा लिया। 22 अक्टूबर (बुधवार) को भी मंदिर में इसी प्रकार के लड्डू के डिब्बे मिले, जिन्हें महिलाएं, पुरुष और बच्चे खा गए। कुल मिलाकर दो दिनों में पांच डिब्बे प्रसाद के मिले। 22 अक्टूबर की शाम से ही लोगों की तबियत बिगड़नी शुरू हुई। शुरुआत में उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ और आगरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घटना की सूचना मिलते ही गांव में पहुंचकर बाकी बचे हुए लड्डू के सैंपल जांच के लिए भेजे। इस मामले में 18 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। इनमें 6 महिलाएं, 6 पुरुष और 6 बच्चे शामिल हैं। वर्तमान में 16 मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है, जबकि 2 गंभीर मरीजों को आगरा रेफर किया गया है। मृतक मुन्नी देवी (55) का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है ।
उपचाररत लोगों के नाम –
बृजेश कुमार (55), रजनेश (22), मुकेश (40), रोहिताश (35), बद्री प्रसाद (65), माया देवी (65), रामा देवी (35), कनक (10), अनुष्का (12), साधना (35), सोनी (7), मृदुल (6), प्रीति (20), अवनी (8), श्रीमा (50), सृष्टि (7), अंगूरी (50), राजेश (40)।
सिकंदराराऊ सीओ जेएन अस्थाना ने बताया कि मंदिर से मिले लड्डू खाने से यह महिला की मृत्यु हुई। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लगातार निगरानी और इलाज जारी रखे हुए है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती और सतर्कता बरती है और भविष्य में ऐसे घटनाओं को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।















































