Hamara Hathras

15/09/2024 10:20 pm

Latest News

लखनऊ 23 अगस्त । यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। पांच दिन होने वाली यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो गई। इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल न हो इसके लिए शासन ने सख्त इंतजाम किए हैं। परीक्षा आगामी 5 दिन तक रोजाना दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत 26 राज्यों के कैंडिडेट शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए सुरक्षा के साथ-साथ हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है। इससे परीक्षार्थियों को काफी मदद मिलेगी।

वहीं एक नकलची इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ परीक्षा केंद्र में दाखिल हो गया। यह औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के पुरवा ताला निवासी उपेंद्र सिंह है। परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापक ने उपेंद्र सिंह को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। लखनऊ में 81 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए 39062 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 10947 परीक्षार्थियों परीक्षा नहीं दी। 81 केंद्रों पर पहली पाली में 28115 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान प्रशासन परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार खुद लखनऊ के गोमती नगर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में परीक्षा और सुरक्षा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page