सादाबाद 05 सितंबर । श्री खाटू श्याम मंदिर के चौथे वर्षोत्सव पर दो निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ। विवाह से एक दिन पूर्व कस्बे में बाबा की निशान यात्रा निकाली गई। विवाह में परंपरागत रस्मों का पालन किया गया। हल्दी, मेहंदी और संगीत कार्यक्रम आयोजित किए गए। बारात पेट्रोल पंप से प्रारंभ हुई।
दूल्हे घोड़ियों पर सवार होकर मंदिर परिसर स्थित विवाह मंडप में पहुंचे। मंदिर में अलग-अलग मंडपों में जयमाला और फेरों की रस्में संपन्न हुईं। पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल और उनकी पत्नी लता अग्रवाल ने दीक्षा अग्रवाल और नदी अग्रवाल के साथ कन्यादान किया। भाजपा नेता धर्मेंद्र गौतम और बसपा नेता डॉ. अविन शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। मंदिर ट्रस्ट ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद के साथ घरेलू सामान भी भेंट किया। रजत अग्रवाल ने घोषणा की कि मंदिर के स्थापना दिवस पर हर वर्ष निर्धन कन्याओं के विवाह कराए जाएंगे। समाज में मंदिर ट्रस्ट की इस पहल की भरपूर सराहना हो रही है।