Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 30 सितम्बर । जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिनांक 01 अक्टूबर से शुरू होने वाली धान, बाजरा और मक्का क्रय प्रक्रिया को लेकर कलेक्टेªट सभागार में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी क्रय केन्द्रों पर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे इलेक्ट्रॉनिक कांटे, नमी मापक यंत्र, पावर डस्टर, विनोइंग फैन और ई-पॉप मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी क्रय केन्द्र से किसानों को अनावश्यक रूप से वापस नहीं किया जाएगा और सभी केन्द्र प्रभारियों को शिष्टाचारपूर्वक व्यवहार करने का निर्देश दिया, अन्यथा शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कार्यशाला में जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष धान की खरीद 01 अक्टूबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक और मक्का-बाजरा की खरीद 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2025 तक की जाएगी। जनपद में धान के लिए कुल 13 क्रय केन्द्र खोले गए हैं, जिनमें खाद्य विभाग के 7 और यूपीपीसीएफ संस्था के 6 केन्द्र शामिल हैं। बाजरा/मक्का खरीद हेतु कुल 7 क्रय केन्द्र खोले गए हैं, जिनमें 02 नवीन मण्डी स्थल, हाथरस, 01 नवीन मण्डी स्थल, सासनी, 02 नवीन मण्डी स्थल सादाबाद और 02 नवीन मण्डी स्थल, सिकन्दराराऊ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी खरीद खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी। धान का समर्थन मूल्य कॉमन-₹2369 और ग्रेड ‘ए’- ₹2389 प्रति क्विंटल, मक्का का समर्थन मूल्य ₹2400 प्रति क्विंटल और बाजरा का समर्थन मूल्य ₹2775 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। धान में नमी की अधिकतम सीमा 17 प्रतिशत, जबकि मक्का और बाजरा में 14 प्रतिशत है। किसानों को अपने धान और बाजरा को साफ और सुखाकर क्रय केन्द्र लाने का निर्देश दिया गया है।

ध्यान रहे कि खरीदे गए धान और बाजरा का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में किया जाएगा। प्रत्येक क्रय केन्द्र रविवार और राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर प्रातः 09:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक खुले रहेंगे। इसके अतिरिक्त, जिले में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें विपणन सहायक राकेश कुमार (मोबाइल-9520133727) और कनिष्ठ सहायक किशन कुमार शर्मा (मोबाइल-9557739439) नियुक्त हैं। किसान किसी जानकारी या सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, ए0आर0 कॉपरेटिव, मण्डी सचिव, जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला प्रबंधक, पी0सी0एफ0, क्रय केन्द्र प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page