हाथरस 16 जुलाई । विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु विद्युत विभाग द्वारा 17 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक विशेष समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता श्री मनीष गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर हाथरस सहित सासनी, सादाबाद एवं सिकंदराराऊ क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा, जिसमें उपभोक्ता अपनी समस्याओं को मौके पर दर्ज करा सकेंगे। मौके पर ही 1912 टोल फ्री नंबर के माध्यम से शिकायतों का पंजीकरण किया जाएगा और अधिकांश समस्याओं का समाधान भी उसी समय किया जाएगा।अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इन कैंपों में विद्युत बिल में त्रुटियों का संशोधन, खराब मीटर बदलवाना, बिल भुगतान संबंधी समस्याएं एवं विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
हाथरस शहर में शिविरों का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
- 17 जुलाई – उपखंड कार्यालय प्रथम, द्वितीय, 33/11 केवी न्यू कोटा रोड एवं वाटर वर्क्स
- 18 जुलाई – 33/11 केवी प्रगतिपुरम, नवीपुर, गिजरौली
- 19 जुलाई – 33/11 केवी उपकेंद्र टाउन एवं कांशीराम कॉलोनी
उपभोक्ता अधिक जानकारी के लिए अधिशासी अभियंता प्रथम संदीप कुमार से मोबाइल नंबर 9412748438 पर संपर्क कर सकते हैं। अधीक्षण अभियंता मनीष गुप्ता ने जनसाधारण से अपील की है कि वे इन शिविरों में पहुंचकर अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान कराएं और विभाग द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठाएं।