सिकंदराराऊ 13 नवंबर । आज महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के आयोजन के क्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन के कुशल दिशा-निर्देशन और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. हिमांशु राय के प्रभारत्व में महिला सशक्तिकरण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता की डॉ. मधु माहौर, असिस्टेंट प्रोफेसर- टीकाराम कन्या महाविद्यालय, अलीगढ़ का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। संगोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी जीवंतता दिखाते हुए व्यापक सहभागिता की।
मुख्य वक्ता डॉ. मधु माहौर ने महिला सशक्तिकरण और उसके विविध आयामों पर अपने मूल्यवान विचारों के माध्यम से छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धक किया। उन्होंने बालिकाओं के प्रति सामाजिक सदभाव, सहिष्णुता और अपनत्व का भाव जाग्रत करने पर बल दिया, जिससे देश की नारी शक्ति अपनी क्षमता का पूर्ण उपयोग कर भारत को प्रबुद्ध और आर्थिक शक्ति बना सके। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शैपाली सुमन ने मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से वर्तमान में महिला सशक्तिकरण की दशा एवं दिशा पर अपने विचार रखें। इसके अतिरिक्त प्राचार्या ने महाविद्यालय की छात्राओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों और शासन की नीतियों के अंतर्गत संचालित विभिन्न वोकेशनल कॉर्स से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इस सुअवसर पर प्रो. मंजू उपाध्याय, डॉ. अजब सिंह और डॉ. गोविंद अग्रवाल की गरिमामयी भूमिका रही। संगोष्ठी की समस्त तैयारियों में बृजमोहन ने सहयोग किया।