हाथरस 28 सितंबर । मेंडू स्थित प्राचीन भैरव मंदिर परिसर में नारायण धाम अजीत ग्रामोद्योग संस्थान अजीतपुर के तत्वाधान में धर्म और संस्कृति को शिक्षा में शामिल करने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विशेषज्ञ और समाजसेवी शामिल होकर अपने विचार साझा किए। बैठक में दिल्ली से पधारे संस्था के सलाहकार डॉ ओमकार मित्तल, समाजसेविका संध्या जोशी, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कुमार ओंकारेश्वर और सीमैक्स इंटरनेशनल से संजय सिंह ने धर्म और संस्कृति को पाठ्यक्रम में शामिल करने के महत्व पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सचेद्र कुमार सिंह, सचिव ने की।
इस अवसर पर शुभेन्द्र पाठक, इंजीनियर गिरीश सेंगर, राजेंद्र सिंह कुशवाहा, दिलीप अग्रवाल, अतुल कुमार, विद्या प्रकाश, सचिन कुमार, धीरज शास्त्री, भूपेंद्र सिंह, पंकज सोलंकी (एडवोकेट), अरविंद चौधरी, रामपाल सिंह, प्रिंस प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में विचार-विमर्श के माध्यम से धर्म और संस्कृति के संरक्षण और शिक्षा में शामिल करने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई।