हाथरस 04 जनवरी । आज पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की जयंती पर सिकन्दराराऊ स्थित रामवती कुंज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत मंच पर आसीन केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद अनूप प्रधान, विधायक सिकन्दराराऊ वीरेन्द्र सिंह राना, अध्यक्ष जिला पंचायत एवं पूर्व सांसद सीमा रामवीर उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय द्वारा एवं उपस्थित जन-समूह के समक्ष जन-भागीदारी, अपील, एवं शपथ करायी गयी जिसे सभी ने शपथ लेकर यह दृढ़ संकल्प लिया कि हम अपने क्षेत्र से समस्त जनमानस को जागरुक करेंगे एवं एक्सरे, बलगम जॉच के लिये प्रेरित करेंगे, यदि टीबी होगी तो दवा निःशुल्क मिलती है का सेवन करायेंगे, भारत सरकार से मिलने वाली निक्षय पोषण योजना का लाभ को प्रेरित करेंगे, एवं निःक्षय मित्र (दानदाता) बनकर टीबी रोगियों का मनोबल बढ़ायेंगे।
टीबी के लक्षण जिनको नजर अंदाज न करें
बलगम वाली खाँसी, बलगम में खून आना, बुखार, सीने में दर्द, शरीर के किसी हिस्से में गॉठ होना, हाल में हुये शारीरिक बदलाव, वजन में गिरावट, रात में पसीना आना, थकान, पुरानी बीमारी के लक्षण यदि किसी व्यक्ति में पाये जाये तो उनको नजर अंदाज न करें।