अत्यंत दुःख के साथ आपको सूचित करना पड रहा है कि मेरी पुत्रवधू श्रीमती अंजू खण्डेलवाल जी (धर्मपत्नी सुरेंद्र खण्डेलवाल जी) का गोलोकवास मंगलवार दिनांक 29 अप्रैल 2025 को हो गया था, उनकी उठावनी (महिला एवं पुरुषों की) आज बुधवार दिनांक 30 अप्रैल 2025 को सायं 4 से 5 बजे तक खण्डेलवाल धर्मशाला, खातीखाना हाथरस पर होगी। हमारा हाथरस श्रीमती अन्जू खण्डेलवाल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल परिवार –
सुरेन्द्र खण्डेवाल (पति) , ललिता-राजेन्द्र खण्डेलवाल (सास-ससुर), कार्तिक -दिव्या अग्रवाल (पुत्र पुत्रवध ), वृन्दा (पौत्री), देवेन्द्र खण्डेलवाल – सुनीता खण्डेलवाल (देवर-देवरानी), आशू, दीपान्शू (भतीजे), डॉ. दीपांशी, आकांक्षा (पुत्री) एवं समस्त खण्डेलवाल परिवार
मायका – दीपक खण्डेलवाल, आलोक खण्डेलवाल, आंवला
प्रतिष्ठान – खण्डेलवाल पेपर प्रोड़क्ट, हाथरस
निवास – प्रभू कृपा, कंचन नगर, हाथरस
सम्पर्क सूत्र – 9359640489, 9412172695, 9870989089, 9412850909