सिकंदराराऊ (हसायन) 16 जुलाई । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना (PSMY) के अंतर्गत कस्बा हसायन के मोहल्ला अहीरान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर मंगलवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 76 गर्भवती महिलाओं ने पंजीकरण कराकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर का संचालन प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंकुश सिंह के निर्देशन में किया गया। क्षेत्र की आशा स्वास्थ्य कार्यकत्रियों ने गर्भवती महिलाओं को जागरूक कर एम्बुलेंस 102 सेवा की मदद से उन्हें शिविर स्थल तक पहुँचाया। डॉ. सिंह ने बताया कि शिविर में आई सभी महिलाओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांचें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पैथोलॉजी लैब में कराई गईं। इनमें से 71 महिलाओं को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच के लिए सिकन्द्राराऊ स्थित अधिकृत प्राइवेट सेंटर पर भेजा गया।
13 महिलाएं चिन्हित हुईं हाई-रिस्क प्रेगनेंसी (HRP) में
परीक्षण के दौरान 13 महिलाओं को हाई रिस्क प्रेगनेंसी (HRP) श्रेणी में चिह्नित किया गया। इनमें सभी महिलाएं पहली बार गर्भवती थीं और जांच में कम वजन की समस्या पाई गई। इन्हें संतुलित आहार, पोषण युक्त फल-सब्ज़ियों के सेवन और किसी अच्छे विशेषज्ञ डॉक्टर की निगरानी में प्रसव कराने की सलाह दी गई।
डॉ. सिंह ने दी मातृत्व सुरक्षा की जानकारी
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंकुश सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य मातृत्व को सुरक्षित बनाना है, जिससे गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर और नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि समय-समय पर ऐसे शिविरों के माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती रहेंगी।