सासनी 05 सितंबर । पुरातन छात्र परिषद द्वारा के.एल. जैन इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह कल शनिवार को बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2 बजे बस अड्डा सासनी पर गुरुजनों के पगड़ी पहनाकर स्वागत से होगी। इसके बाद 16 सजी हुई बग्घियों एवं बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो गुरुजन बग्घियों में बैठने की स्थिति में नहीं होंगे, उनके लिए विशेष गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। बग्घियों में गुरुजनों के लिए ड्राईफ्रूट्स एवं स्नैक्स की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
शोभायात्रा का मार्ग
बस अड्डा से गांधी चौक, कन्या इंटर कॉलेज होते हुए यह यात्रा के.एल. जैन इंटर कॉलेज पहुँचेगी। रास्ते में जगह-जगह फूलों से स्वागत एवं शर्बत-जलपान की व्यवस्था की जाएगी।
कार्यक्रम की समय-सारणी (मिनट टू मिनट शेड्यूल)
- 2:00–2:15 बजे – बस अड्डा पर गुरुजनों व पूर्व छात्रों का एकत्रीकरण
- 2:15–2:45 बजे – गुरुजनों को पगड़ी पहनाना एवं बग्घियों में बैठाना, बैज वितरण
- 3:00 बजे – शोभायात्रा का शुभारंभ
- 4:30 बजे – शोभायात्रा का कॉलेज प्रांगण में समापन
- 4:30–5:00 बजे – पौधारोपण एवं फोटो सेशन
- 5:00–5:30 बजे – चाय एवं स्नैक्स, गुरुजनों का स्वागत गान
- 5:30–7:30 बजे – सम्मान समारोह (हॉल में), अध्यक्षता पूर्व IAS अखिल जैन करेंगे
- 7:30–8:00 बजे – हॉल में ग्रुप फोटो सेशन
- 8:00 बजे से आगे – कॉलेज परिसर स्थित पार्क में डिनर, मंच से संस्मरण, कविता पाठ और बैच-वाइज ग्रुप फोटो
कार्यक्रम में पुरातन छात्र परिषद के पदाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा, अरविंद तोमर, विकास शर्मा, राजीव शर्मा आदि ने बताया कि इस अवसर पर नगर ही नहीं बल्कि दूर-दराज से आए पूर्व छात्र भी भाग लेंगे।