Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 22 सितम्बर । शहर में सोमवार को श्री अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ शाम को शहर के अंगूमल धर्मशाला में पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जबकि अग्रवाल धर्मशाला चावड़ गेट पर हवन, पूजन और ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में दर्जनों झांकियों के साथ कई बैंड भी शामिल थे। महाराज अग्रसेन शोभायात्रा का प्रारंभ सादाबाद गेट अंगूमल धर्मशाला से हुआ और यह शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला चावड़ गेट पर समापन को पहुँचेगी । इस दौरान भगवान गणेश, मां दुर्गा, खाटू श्याम जी, हनुमान जी सहित कई आकर्षक झांकियां और बच्चों द्वारा राजकुमार-राजकुमारी के रूप में सजी झांकियां दर्शकों को भा गईं। कलाकारों ने अपने करतब दिखाए और लोक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। शोभायात्रा के मार्ग पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत किया और बैंड द्वारा भक्ति संगीत की धुनें बजाई गईं। शोभायात्रा का सादाबाद गेट पर अग्रवाल महिला ने भव्य स्वागत किया।

शहर में आज सोमवार को श्री अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा निकली, जिसका शुभारम्भ शहर के अंगूमल धर्मशाला में पूजा-अर्चना के सााथ देर शाम को हुआ। वहीं पूर्व सुबह दस बजे से अग्रवाल धर्मशाला चावड़ गेट हवन, पूजन ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । शोभायात्रा में दर्जनों झांकियों के अलावा कई बैंड बाहार से आए । शोभायात्रा को लेकर अग्र समाज के द्वारा जमकर तैयारियां की गईं । महाराज अग्रसेन शोभायात्रा का शुभारंभ शहर के सादाबाद गेट अंगूमल धर्मशाला से हुआ, जो कि शहर के सब्जी मंडी, नयागंज, मोती बाजार ,लोहट बाजार रूई की मंडी, नाजिहाई बाजार, घंटाघर, बुर्ज वाला कुआं, घास मंडी स्टेट बैंक रोड गांधी चौक, घास मंडी से चिंताहरण रोड मोहनगंज, बेनीगंज, रामलीला मैदान, बागला मार्ग, सासनी गेट, गुड़हाई बाजार, पसरटटा बाजार से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला चावड़ गेट पर शोभायात्रा का समापन होगा। शोभायात्रा में भगवान गणेश, मां दुर्गा, खाटू श्याम जी और हनुमान जी सहित कई आकर्षक झांकियां शामिल थीं। कुछ झांकियों में बच्चे राजकुमार और राजकुमारियों के रूप में सजे थे। कलाकारों ने अपने करतब दिखाए। लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।  संयोजकों ने उनका विशेष स्वागत किया। शहर के विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया। बैंड द्वारा भक्ति संगीत की धुनें बजाई गईं। कार्यक्रम में सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य के अलावा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, महामंत्री विनोद अग्रवाल (एडवोकेट), कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल (किराने वाले), वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल (सर्राफ), जयंती संयोजक राकेश बंसल, उपाध्यक्ष विकास गर्ग, मंत्री लोकेश अग्रवाल (हींग वाले), संयुक्त मंत्री रामकुमार (फॉल वाले), मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल (दाल वाले), वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप पोद्दार, अशोक अग्रवाल (बीड़ी वाले), राजेश तायल, मुकेश गर्ग (गोटा वाले), संजय टालीवाल, अजय अग्रवाल (घी वाले), राहुल अग्रवाल, राम बिहारी अग्रवाल, मुकेश हुंडी वाले, कपिल अग्रवाल, गौरव तायल, गौरव अग्रवाल बॉबी, सभासद मनीष अग्रवाल, आशीष बंसल, अनूप अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, दिनेश सेकसरिया, सुरेश अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, विकास गर्ग, लोकेश अग्रवाल, मूलचंद वार्ष्णेय, मितीन सपड़िया, जलज अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, दिलीप पोद्दार, रामकुमार अग्रवाल, निरंजन लाल अग्रवाल, मनीष टालीवाल, अमित अग्रवाल, दिनेश सेकरिया, मुकेश अग्रवाल,अशोक अग्रवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, राजेश कुमार तायल, मनीष अग्रवाल पीपा, रजत अग्रवाल के अलावा सैंकड़ों की संख्या में अग्रबन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page