सिकंदराराऊ 26 अप्रैल । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा निर्मम तरीके से की गई हत्याओं से पूरा देश आक्रोश में है और पर्यटकों की हत्याओं से मुस्लिम समाज के लोगों में भी भारी आक्रोश एवं शोक व्याप्त है। नगर के मोहल्ला मटकोटा चौक स्थित डॉ अली ने क्लीनिक पर शोकसभा एंव श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें डॉ अली, डॉ निखत साबिर और डॉ खालिद, डॉ रफत साबिर ने आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए कड़े शब्दों में भर्त्सना की। साथ ही आतंकी हमले में दिवंगत पर्यटकों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिवारों को धैर्य धारण कराने की अल्लाह से प्रार्थना की गई।
डॉ खालिद ने कहा कि अपने-अपने परिवारों के साथ घूमने गए देश के अलग-अलग राज्यों के पर्यटकों पर हमला कायरतापूर्ण है जो कि किसी भी भारतवासी को बर्दाश्त नहीं होगा।अब आतंकवादियों व पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए। आतंकी भारत की धैर्य की परीक्षा ना लें। भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।
डॉ निखत साबिर कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है। मारे गए बेकसूर व्यक्तियों के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि सरकार इस घटना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आतंकियों को सबक सिखाए। उक्त आतंकी हमले को लेकर तीखा आक्रोश जताया और कार्यवाही की मांग की। शोकसभा में परवेज खान, जीशान कुरैशी, नावेद कुरैशी, आशिक कुरैशी, बॉबी कुरैशी, रिजवान कुरैशी, इरफान अंसारी, वारिस शाह, नावेद अल्लाह नूर कुरैशी अन्य लोग मौजूद रहे l