Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ 27 नवम्बर । सिकंदराराऊ के गांव अरनिया से सिकंदराराऊ बाजार आये लोगों का पलटा ई रिक्शा, मौके पर हुई शिशु की मौत। गांव अरनिया निवासी आमिर खान, छोटे खान अपने ई रिक्शा से अपने पौत्रों के साथ बाजार से सामान लेने आये थे, जैसे ही वह ई रिक्शा से मंडी गांधीगंज दुकान पर पहुंचे, उन्होंने अपना ई रिक्शा खड़ा कर दिया लेकिन चाबी ई रिक्शा में लगी छोड़ दी और उनके पौत्र ई रिक्शा में बैठे रहे, इसके बाद शिशु ने खेल-खेल में चाबी घुमा दी और रेस बढ़ा दी, जिससे ई रिक्शा अनियंत्रित हो गया और पलट गया | ई रिक्शा के पलटने पर दोनों शिशु ई रिक्शा के नीचे दब गए, शिशुओं के स्वजन द्वारा ई रिक्शा खड़ा किया गया जब तक एक शिशु की मौके पर मौत हो चुकी थी और दूसरा शिशु गंभीर रूप से घायल था| जिससे बाजार में काफी देर तक यातायात रुक रहा और राहगीरों की भारी मात्रा में भीड़ जमा हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page