सादाबाद 10 अक्टूबर । 65 वर्षीय मोहन सिंह आर्य ने गुजरात में शुक्रवार को आयोजित एक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने यह दौड़ 52 मिनट में पूरी की।
यह प्रतियोगिता 10 से 12 अक्टूबर तक गुजरात के सूरत स्थित वीर नर्मदा साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के सिंथेटिक एथलेटिक ग्राउंड पर आयोजित हुई थी। यह चौथी वेटरन्स मास्टर्स एथलेटिक नेशनल गेम्स फेडरेशन द्वारा आयोजित खेलों का हिस्सा थी, जिसमें आर्य ने 65+ आयु वर्ग में प्रतिस्पर्धा की। सादाबाद क्षेत्र के मंस्या गांव के निवासी मोहन सिंह आर्य भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उन्होंने अपनी सेवा के दौरान भी कई दौड़ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर विभाग का नाम रोशन किया था। वे वर्तमान में प्रदेश, जनपद और तहसील क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक सैकड़ों पदक जीते हैं और देश-विदेश में आयोजित होने वाली वेटरन एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में नियमित रूप से भाग लेते हैं। उनकी यह उपलब्धि कई लोगों के लिए प्रेरणादायक है।