सादाबाद 10 अक्टूबर । ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस ने एक सराहनीय कार्रवाई की है। थाना सादाबाद की मिशन शक्ति टीम ने बाजार में अपने परिवार से बिछड़े एक 3 वर्षीय बच्चे को महज 4 घंटे के भीतर सकुशल ढूंढकर उसके परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार, मथुरा के सोनई निवासी अरशद (लगभग 3 वर्ष) अपनी माता साइना, ताऊ शब्बीर और दादा याकूब के साथ सादाबाद की सुभाष गली स्थित बाजार आया था। यह क्षेत्र काफी भीड़-भाड़ वाला था, जिसके कारण अरशद भीड़ में अपने परिवार से बिछड़ गया। बच्चे के बिछड़ने की सूचना मिलते ही, सादाबाद पुलिस की मिशन शक्ति टीम तत्काल सक्रिय हो गई। टीम ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत बच्चे की खोजबीन शुरू की और बिना समय गंवाए बाजार के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों तथा आस-पास के स्थानों पर गहन तलाशी अभियान चलाया। टीम के अथक प्रयासों और सटीक समन्वय के फलस्वरूप, बिछड़े हुए बच्चे अरशद को घटना के सिर्फ 4 घंटे के भीतर सकुशल ढूंढ लिया गया। बच्चे को ढूंढने के उपरांत, आवश्यक औपचारिकताओं के बाद, उसे उसके माता-पिता और अन्य परिजनों को सौंप दिया गया। अपने बच्चे को सुरक्षित पाकर परिवार के सदस्यों ने मिशन शक्ति टीम और पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।