
हाथरस 31 जनवरी । हाथरस नगर में आगामी हिंदू सम्मेलन के शुभ अवसर पर सनातन हिंदू समाज के तत्वावधान में भव्य एवं अनुशासित भगवा बाइक यात्रा आयोजित की गई। इस यात्रा का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चौधरी और नगर संघ चालक डॉ. पी. पी. सिंह ने संयुक्त रूप से भगवा ध्वज दिखाकर किया। यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, युवाओं और मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और पूरा नगर जयघोषों से गूंज उठा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चौधरी ने भगवा बाइक यात्रा को समाज और संस्कृति की एकता बढ़ाने वाला संदेश बताया। नगर संघ चालक डॉ. पी. पी. सिंह ने कहा कि युवा शक्ति ही समाज की रीढ़ है और धर्म, संस्कृति व राष्ट्रहित के कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने आगामी हिंदू सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री श्री उमाकांत, जिला संगठन मंत्री श्री देवराज, जिला अध्यक्ष श्री भानू प्रताप सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दीपक शर्मा, मुकेश दीक्षित, रजत चौधरी, ध्रुव मनोज द्विवेदी आदि की विशेष उपस्थिति रही। भगवा बाइक यात्रा शांतिपूर्ण और अनुशासित रूप से मथुरा रोड स्थित काका हाथरसी स्मारक से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण उपरांत घण्टाघर पर संपन्न हुई। यात्रा की सफलता पर सभी का आभार नगर अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के संजय गर्ग ने व्यक्त किया।


















