Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद 31 जनवरी । जलेसर रोड मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर बांदीकुई-बरेली यात्री ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। इस स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सादाबाद और जलेसर तहसील के लगभग 175 गांवों के यात्रियों को इससे लाभ मिलेगा, खासकर राजघाट पर गंगा स्नान के लिए जाने वालों को।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह यात्री ट्रेन लगभग 6 साल बाद फिर से शुरू हुई है। बांदीकुई से चलकर यह ट्रेन जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 10:00 बजे पहुंचेगी, जबकि बरेली से आने वाली ट्रेन सुबह 4:10 बजे स्टेशन पर रुकेगी। राजघाट पर गंगा स्नान के लिए जाने वाले यात्री अब रात में ट्रेन पकड़कर सुबह 3-4 बजे तक राजघाट पहुंच सकेंगे और स्नान के बाद इसी ट्रेन से वापस लौट सकेंगे। इससे उनके समय और धन दोनों की बचत होगी। बरेली बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन चलने पर जताई खुशी। दोबारा शुरू होने पर पहली बार यह ट्रेन आज 31 जनवरी को जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां पर ग्राम प्रधान महेश कुमारी, प्रधानपति बृजमोहन बघेल आदि ने दोनों लोको पायलट का का साफा बांधकर स्वागत किया और मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान विपिन सेठ, गोपाल वार्ष्णेय, राजेश वार्ष्णेय, नीलम बाबा, अजय पाल यादव, कुल्लन, मौहर सिंह, रवि बघेल, महावीर सिंह, राजपाल सिंह, पुरुषोत्तम बघेल, सुशील कुमार बघेल, भूपेंद्र चौधरी, संतोष गोला, पवन गोला, अभिषेक बघेल असिस्टेंट कमांडेंट, शिवचरण मीना एसएस, नीटू यादव, मंगलेश यादव, महेंद्र सिंह यादव सहित एवं भारतीय किसान यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page