
हाथरस 31 जनवरी । राजेन्द्र लोहिया विद्या मंदिर में आज विद्यार्थियों के सम्मान में एक भव्य, गरिमामय और यादगार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक कपिल लोहिया रहे, जिनके द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कपिल भाटिया और कोषाध्यक्ष मधु लोहिया भी उपस्थित रहीं। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें दो हास्यपूर्ण नाटकों ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया। प्रथम नाटक में राजा और उसके दरबारी पात्रों के माध्यम से व्यंग्यात्मक दृश्य प्रस्तुत किए गए, जबकि द्वितीय नाटक में शिक्षक-छात्र जीवन से जुड़े प्रसंगों को सौहार्दपूर्ण हँसी-मज़ाक के साथ मंचित किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण मिस्टर और मिस फेयरवेल प्रतियोगिता रही, जिसमें तीन चरणों—रैम्प वॉक, प्रतिभा प्रदर्शन और विद्यालय प्रबंधन द्वारा पूछे गए प्रश्न—के माध्यम से प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। प्रतियोगिता में मिस ईवनिंग अक्षिता शर्मा, मिस्टर ईवनिंग विनायक वर्मा, मिस केरो फेट दीक्षा पाठक, मिस्टर केरो फेट काव्या वार्ष्णेय, मिस आरएलवीएम खुशी सिंह और मिस्टर आरएलवीएम निहाल सिंह को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य कपिल भाटिया ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यार्थियों को जीवन में कभी हार न मानने, लक्ष्य प्राप्ति तक लगातार प्रयासरत रहने और आत्मविश्वास बनाए रखने की सीख दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक कपिल लोहिया ने विद्यार्थियों को उपहार भेंट कर स्नेहपूर्वक विदा किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह का समापन आभार ज्ञापन के साथ हुआ और यह विदाई समारोह विद्यार्थियों के लिए स्मरणीय, प्रेरणादायक एवं भावनाओं से परिपूर्ण बन गया।
















