
हाथरस 31 जनवरी । अलीगढ़ रोड स्थित आनंदपुरी कालोनी के सहज राजयोग केंद्र की संचालिका बी.के. शान्ता बहिन का 26वाँ समर्पण दिवस सादगी और भावभीनी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रामपुर केंद्र की संचालिका बी.के. मीना बहिन ने कहा कि परमपिता परमात्मा शिव सभी के माता-पिता हैं, और उनकी श्रीमत पर चलकर जनमानस में सद्गुणों का प्रसार करने वाली शान्ता दीदी ने सभी को माँ का वात्सल्य प्रदान किया तथा अपने जीवन को चंदन की तरह महकाकर समाज को गुणों से आलोकित किया। समारोह में बालिका पूजा बहिन, लक्ष्मी बहिन और सृष्टि बहिन ने “खुशियाँ और प्यार लाया है बहार” और “जो हो गया समर्पण ईश्वर की राह पर” जैसे गीतों पर भावनात्मक नृत्य प्रस्तुत किए। इसके पूर्व बी.के. मीना बहिन, बी.के. दुर्गेश बहिन, बी.के. वन्दना बहिन, बी.के. उमा बहिन और बी.के. कोमल बहिन ने चुनरी ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर शान्ता बहिन का सम्मान किया। ज्ञात हो कि शान्ता बहिन ने अपने सैनिक पिता कैप्टन अहसान सिंह से प्रेरणा लेकर ब्रह्माकुमारीज संगठन से जुड़कर आज कई राज्यों में “मेरा भारत, नशामुक्त भारत” अभियान और सहज राजयोग दर्शन की शिक्षाओं के प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाई है। प्रातःकालीन राजयोग सत्र में शान्ता बहिन ने कहा कि शिव परमात्मा की श्रीमत है कि हम सभी विश्व को दैवयुग बनाने की सेवा में तत्पर सेवक हैं; चलते-फिरते कर्म करते हुए परमात्मा की स्मृति से सद्गुण आएंगे और पापकर्म के संस्कार नष्ट होंगे। उन्होंने बताया कि उनका औपचारिक समर्पण 26 वर्ष पूर्व प्रयागराज के कुम्भ मेले में हुआ था। समारोह में उपस्थित सभी ब्रह्मावत्सों ने उन्हें शुभकामनाएँ और दीर्घायु की कामना की, जबकि बी.के. दुर्गेश बहिन ने कार्यक्रम का संचालन किया।
















