
हाथरस 31 जनवरी । सनातनी हिंदू सम्मेलन समिति के तत्वावधान में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन आगामी 1 फरवरी (रविवार) को शहर के मुरसान गेट स्थित पुष्पांजलि गेस्ट हाउस में किया जाएगा। सम्मेलन में जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों के शामिल होने की संभावना है। समिति के अध्यक्ष मुकेश दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत राष्ट्र के नागरिकों में एकता, राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यबोध की भावना को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्य पथ पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान नहीं देगा, तब तक देश की वास्तविक उन्नति संभव नहीं है। सम्मेलन में प्रखर सनातनी हिंदू वक्ता इंद्रहास चौहान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे, जो अपनी ओजस्वी वाणी से हिंदू समाज में नवचेतना और जोश भरेंगे। इसके साथ ही विख्यात भगवताचार्य पार्वती बल्लभ, प्रोफेसर डॉ. अर्चना प्रिय आर्य एवं वृंदावन धाम के प्रसिद्ध संत कृष्ण चंडी महाराज भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आयोजकों के अनुसार सम्मेलन के माध्यम से सनातन संस्कृति, राष्ट्रवाद एवं सामाजिक एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
















