
हाथरस 31 जनवरी । बागला इंटर कॉलेज में आज जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने भाषण, चित्रकला एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण संदेश प्रस्तुत किए और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हाथरस की छात्रा तनीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सेठ हरचरण दास बालिका इंटर कॉलेज, हाथरस की छात्रा खुशी द्वितीय एवं सी.एल.आर.एन. सेकसरिया इंटर कॉलेज, हाथरस की छात्रा कोमल तृतीय स्थान पर रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में सी.एल.आर.एन. सेकसरिया इंटर कॉलेज, हाथरस के छात्र शिवम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पी.बी.एस.एस. इंटर कॉलेज, हाथरस की छात्रा रश्मि द्वितीय तथा सुरजो बाई इंटर कॉलेज, हाथरस की छात्रा फिरदौस तृतीय स्थान पर रहीं। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हाथरस की छात्रा गुड़िया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुरजो बाई बालिका इंटर कॉलेज, हाथरस की छात्रा सानिया द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता श्री चंद्रगुप्त मौर्य के निर्देशन एवं देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट, गति नियंत्रण एवं यातायात संकेतों के पालन की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठतम प्रवक्ता जितेंद्र सिंह, गोपाल प्रसाद, नीलम उपाध्याय, अरविंद चौहान, राकेश कुमार, शिव शंकर शर्मा, लोकेश शर्मा, रेशू कुमारी, शिव शंकर गुप्ता, सीमा दिवाकर, श्वेता सिंह, फैज नुमा, चंद्र प्रकाश, हरिनंदन सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

















