सादाबाद 30 जनवरी । बिसावर में 14 फरवरी को वीर गोकुला जाट की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस संबंध में शुक्रवार को सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी के कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम प्रधान ने की, जिसमें जिले और क्षेत्र के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में केंद्रीय मंत्री और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आगमन को लेकर चर्चा की गई। संभावित लाखों की भीड़ को नियंत्रित करने और कार्यक्रम को सुव्यवस्थित बनाने पर विस्तार से मंथन हुआ। आगरा व अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति को देखते हुए मंच व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। निर्णय लिया गया कि मंच पर बैठने की व्यवस्था सुचारु रखने के लिए एक समानांतर मंच बनाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वीआईपी मंच को डी-घेरे में कवर किया जाएगा, जिसमें केवल अधिकृत व्यक्ति और मीडियाकर्मी ही प्रवेश कर सकेंगे। कार्यक्रम स्थल के आसपास यातायात बाधित न हो, इसके लिए पार्किंग के अलग-अलग स्थान चिह्नित किए जाएंगे। हैलिपैड पर जयंत चौधरी के स्वागत के लिए भी दिशा-निर्देश तय किए गए। वहां केवल पार्टी द्वारा नामित पदाधिकारी ही मौजूद रहेंगे।बैठक में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक, भव्य और पूरी तरह व्यवस्थित बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप चौधरी, जिलाध्यक्ष श्याम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य केशव चौधरी, सुआ पहलवान, इशान चौधरी, उम्मैद सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख गिरेन्द्र चौधरी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बहादुर सिंह, युवा जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह, बृज क्षेत्र उपाध्यक्ष रामवतार दीपू चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष राजेश चौधरी, छात्र सभा जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह और पर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर चौहान सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजद थे।

















