
सादाबाद 30 जनवरी । हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र के बिसावर के नजदीकी ग्राम नगला शेखा बिलारा नहर के पास में 12 फीट लंबे अजगर का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया गया।12 फीट लंबा अजगर बम्बे के पास धूप सेक रहा था,तभी खेत पर काम कर रहे कुछ किसानों की नजर अजगर पर पड़ गई।किसान अजगर को देख इक्कठा हो गए। किसानों की आवाज सुनकर अजगर एक बिल की तरफ जाने लगा तो ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए अजगर को पकड़ने का प्रयास किया। वही किसानों ने अजगर की सूचना इलाका पुलिस व वन्य जीव रक्षकों को दी गई। जानकारी मिलने के बाद वन्य जीव रक्षकों की टीम और 112 डॉयल पुलिस व मलखान सिंह क्षेत्र प्रभारी गम्भीर चौधरी व ग्रामीणों के सहयोग से करीब 3 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद में अजगर का रेस्क्यू करके पकड़ लिया गया। वही क्षेत्र प्रभारी गंभीर चौधरी ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद 12 फीट लंबे अजगर को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई। रेस्क्यू करने के बाद 12 फीट लंबे अजगर को वन अधिकारियों की देखरेख में कीटम झील के लिए के भेज दिया गया है।

















