
हाथरस 30 जनवरी । आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले मदनगोपाल रावत ने कोतवाली हाथरस गेट में बाइक सवार दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मदनगोपाल ने बताया कि १० जनवरी की शाम को वे मंडी समिति जा रहे थे रास्ते में गुरुद्वारा तिराहा पर बाइक सवार युवकों ने टक्कर मारने का प्रयास किया। इसके बाद आगे जाकर पेट्रोल पंप के पास उन्हें रोक लिया तथा उल्टा टक्कर मारने का आरोप लगाने लगे। कुछ देर नोकझोंक करने के बाद युवक चले गए। आगे जाकर उन्होंने पेंट की जेब में हाथ डाला तो सात हजार रुपये, आधार कार्ड व अन्य कागज नहीं थे। एसएचओ हाथरस गेट अरविंद राठी ने बताया कि मामला दर्ज कर छीनबीन की जा रही है।

















