Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 30 जनवरी । दून पब्लिक स्कूल हाथरस में आज प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल के प्रेरणादायी, कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के सम्मान में “शुभकामनाएँ दिवस” का भव्य आयोजन हर्षोल्लास, उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। यह समारोह केवल विदाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आपसी स्नेह, सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव का जीवंत प्रतीक बनकर उपस्थित सभी को भावविभोर कर गया। कार्यक्रम के आरंभ में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का पारंपरिक विधि-विधान के साथ तिलक लगाकर एवं पुष्प भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया, जिससे पूरे प्रांगण में अपनत्व और उल्लास की अनुभूति हुई। इसके उपरांत विद्यालय प्रधानाचार्य, समस्त कोऑर्डिनेटरों एवं विद्यालय के हेड बॉय-हेड गर्ल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष गायत्री मंत्रोच्चारण, पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को जीवन में आदर्श मूल्यों को अपनाने हेतु प्रतिज्ञा (शपथ) दिलाई गई। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई, जिसमें विद्यार्थियों की संगीतमय प्रस्तुति “कितने अच्छे लगते हैं ये नदिया, ये रैना और तुम…” ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने विद्यार्थियों की सृजनात्मकता एवं कला-कौशल को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन एवं सहभागिता के लिए विभिन्न रोचक खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। समारोह का एक विशेष आकर्षण प्रभावशाली नाटक रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने भावपूर्ण अभिनय से जीवन मूल्यों, गुरु-शिष्य परंपरा और विद्यालयीन स्मृतियों को सजीव कर दिया। नाटक ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा। इस अवसर पर कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के सम्मान में टाइटल समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रधानाचार्य एवं फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर नम्रता अग्रवाल के कर-कमलों से विद्यार्थियों को आकर्षक उपाधियाँ, उपहार एवं विशेष टाइटल प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिक्षक कपिल सोनी एवं शिक्षिका अनुपमा शर्मा ने भी कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचनों से मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके पश्चात आयोजित भव्य रैंप वॉक में विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, व्यक्तित्व एवं आकर्षण की झलक देखने को मिली। इस दौरान

  • मिस्टर फेयरवेलमाधव सिंह

  • मिस फेयरवेलधृति राना

  • विशेष आकर्षक छात्रदिव्यांश मोहन
    को चुना गया, जिससे कार्यक्रम में विशेष उत्साह का संचार हुआ।

विद्यालय के हेड बॉय यश शर्मा एवं हेड गर्ल जपनूर कौर ने अपने विचार साझा करते हुए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ बिताए गए अनुभवों को स्मरण किया और कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरे समारोह का सफल संचालन सीनियर कोऑर्डिनेटर रीटा शर्मा एवं शिक्षक सागर जोशी द्वारा अनुशासित एवं सशक्त व्यवस्था के साथ किया गया, जबकि मंच संचालन छात्रा स्वस्ति महेश्वरी एवं छात्र भावुक सिंह ने अत्यंत प्रभावी ढंग से किया। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल ने कहा कि आपने अनुशासन, परिश्रम और संस्कारों के माध्यम से विद्यालय की गरिमा को ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। जीवन के इस नए पड़ाव पर लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहें और सफलता के साथ नैतिक मूल्यों को भी अपनाएँ। विद्यालय परिवार को आप पर गर्व है।” समारोह के अंत में छात्रा आस्था पाठक द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम भावनात्मक विदाई, मधुर स्मृतियों और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page