Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 29 जनवरी । शासन के आदेश और जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई कर रहा हैl खाद्य सुरक्षा विभाग सहायक आयुक्त खाद्य 2 रणधीर सिंह के निर्देशन में मिड डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों को परोसे जा रहे तैयार भोजन की चेकिंग का अभियान चलाया गया l सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रमनपुर में बच्चों को दिए जा रहे तैयार रोटी, तैयार चावल, तैयार दाल और तैयार सब्जी के नमूने जांच के लिए लिये गये l मौके पर उपस्थित 70 बच्चों को आई ई सी के अंतर्गत स्वच्छता एवं मिलावट को पहचानने के तरीकों के विषय में बताया गया l प्राथमिक विद्यालय बालक रमनपुर से तैयार चावल व सब्जी का नमूना जांच हेतु लिया गया l मौके पर उपस्थित 25 बच्चों को आई ई सी के अंतर्गत जागरूकता की गई l प्राथमिक विद्यालय गदा खेड़ा से तैयार रोटी व तैयार सब्जी एवं प्राथमिक विद्यालय महमूद ब्राह्मण से तैयार दूध व तायरी और उच्च प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर ब्राह्मण से दूध व तैयार तायरी के नमूने जांच हेतु लिए गए l दोनों विद्यालयों में उपस्थित 84 बच्चों को मिलावट पहचान के तरीके और स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई l सिकंन्द्राऊ तहसील के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नगला तारा सिंह और प्राथमिक विद्यालय जनसोई मे दोनों स्थानो से तैयार तायरी और दूध के नमूने जांच हेतु लिए गए l दोनों विद्यालयों में उपस्थित कुल 86 बच्चों को आई ई सी के अंतर्गत मिलावट पहचानने व सफाई संबंधी निर्देश दिए गए l मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी 14 नमूने जांच को प्रयोगशाला भेजे गए है l रणधीर सिंह ने बताया कि कार्यवाही लगातार जारी रहेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page