बारिश के बाद मौसम में आए बदलाव से लोग परेशान, सादाबाद में फिर कोहरे ने दी दस्तक, जनजीवन हुआ प्रभावित
सादाबाद 29 जनवरी । क्षेत्र एक बार फिर घने कोहरे की चपेट में आ गया है। बृहस्पतिवार सुबह पूरे तहसील क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। मंगलवार को हुई दिन-रात की बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। बुधवार को दिनभर सूरज नहीं निकला, जिससे सर्दी बढ़ गई। बुधवार रात से शुरू हुआ हल्का कोहरा बृहस्पतिवार सुबह तक पूरे क्षेत्र में फैल गया। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर लगभग 10 मीटर रह गई। सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखे और चालकों को हेडलाइट तथा इंडिकेटर जलाकर चलना पड़ा, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। कोहरे के चलते सुबह की सैर पर निकलने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई। बुजुर्ग, रक्तचाप और हृदय संबंधी बीमारियों से ग्रस्त लोग घरों से बाहर नहीं निकले। केवल कुछ युवा ही दौड़ते हुए दिखाई दिए। चिकित्सकों और प्रशासन ने बदलते मौसम को देखते हुए लोगों से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।














