
हाथरस 29 जनवरी । बागला इंटर कॉलेज में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्रबंध समिति के प्रबंधक श्री शशिकांत बागला द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जिसके पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। प्रबंधक ने इस अवसर पर सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के संगीत प्रवक्ता शाकिर अली ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज शर्मा द्वारा किया गया। वहीं बसंत सिंह ने मंत्री एवं शिक्षक निदेशक महोदय का संदेश पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम में डॉ. गोपाल प्रसाद एवं ज्ञानेंद्र अपने एनसीसी कैडेट्स के साथ उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार शुक्ल ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतांत्रिक गणराज्य है। उन्होंने 1857 से लेकर स्वतंत्रता प्राप्ति तक के स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को याद किया और देश के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता जितेंद्र सिंह, संजीव सैगर, राकेश कुमार, चंद्रवीर सिंह, डॉ. रामकुमार उपाध्याय, अरविंद चौहान, जगन सिंह, चंद्रगुप्त मौर्य, रोहित सिंह, सत्यप्रकाश, कुलदीप सिंह, सुनील कुमार, धीरज पाल सिंह, प्रमोद गौड़, सुरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।















