
हाथरस 28 जनवरी । हाथरस जिले में तैनात जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) सुबोध जोशी का तबादला कर दिया गया है। शासन द्वारा उन्हें हाथरस से स्थानांतरित कर हमीरपुर जिले में तैनाती दी गई है। जानकारी के अनुसार डीपीआरओ सुबोध जोशी का सत्ता पक्ष से जुड़े जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक से लगातार विवाद बना हुआ था। इसी क्रम में उनके खिलाफ एक शिकायती पत्र उच्चाधिकारियों को सौंपा गया था। शिकायत के बाद मामले की जांच कराई गई, जिसमें वह कई मामलों में संलिप्त पाए गए। जांच पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई, जिसके आधार पर शासन ने स्थानांतरण की कार्रवाई की है। फिलहाल इस तबादले को लेकर प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।















