
हाथरस 27 जनवरी । आशीर्वाद धाम कॉलोनी में मंगलवार शाम 27 वर्षीय नागेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बॉबी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सीआईएसएफ में तैनात हरि सिंह के इकलौते बेटे थे। परिवार ने बताया कि नागेंद्र पढ़ा-लिखा था और बीटेक करने के बाद दो साल पहले उसने प्राइवेट नौकरी की थी। बाद में उसने नौकरी छोड़कर पीसीएस की तैयारी शुरू की थी। परिवार के अनुसार, नागेंद्र कुछ समय से डिप्रेशन से जूझ रहा था। आत्महत्या से पहले उसने अपने हाथ पर अंग्रेज़ी में लिखा— “अब मैं ठीक होने का दिखावा करते-करते थक गया हूं और मानसिक स्वास्थ्य संघर्षों ने मुझे बहुत कमजोर बना दिया है। इसलिए सचेत रूप से अपने जीवन को समाप्त करने का निर्णय ले रहा हूं।” नागेंद्र अविवाहित था और अपने पिता का इकलौता पुत्र था। घटना के समय उनके पिता हरि सिंह और परिवार के अन्य सदस्य मथुरा गए हुए थे। शाम को जब वे घर लौटे, तो उन्होंने बॉबी को अपने कमरे में फांसी पर लटका पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मुरसान पुलिस मामले की जांच कर रही है।

















