
हाथरस 27 जनवरी । हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के देवी नगर गांव में रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मंगलवार सुबह हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में हुई। घायलों में विपिन कुमार, उनकी पत्नी राधा, पिता मुनीषपाल और चाचा जितेंद्र शामिल हैं। विपिन, राधा और जितेंद्र को काफी चोटें आई हैं। दोनों पक्षों के बीच रुपए के लेनदेन का विवाद चल रहा था। सोमवार को भी इसी बात पर गाली-गलौज हुई थी, जिसके बाद मंगलवार सुबह एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें हमलावर लाठी-डंडों से मारपीट करते और राधा को घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने सभी घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

















