
हाथरस 27 जनवरी । सासनी के ग्राम जसराना में मंगलवार को तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई बिजली उपकरण जलकर खाक हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा गांव दहल उठा। बिजली के झटके से घरों में लगे बिजली के तार जल गए। चार्जिंग पर लगा एक मोबाइल फोन और उसका चार्जर पूरी तरह नष्ट हो गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिस तरह से बिजली गिरी थी, उससे बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि यह राहत की बात है कि जान-माल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल गांव के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है, जिसे ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। खराब मौसम और बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्लग से हटाने की सलाह दी गई है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

















