शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, महिला ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस जांच में जुटी

सादाबाद 27 जनवरी । सहपऊ कोतवाली में एक महिला ने शादी का झांसा देकर 10 साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि आरोपी से उसका एक छह वर्षीय बेटा भी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बा की रहने वाली पीड़िता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मोहल्ला निवासी पिछले दस वर्षों से उनके साथ शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता के अनुसार इस दौरान वह युवक के साथ हाथरस में किराए पर रहती थीं। उनके संसर्ग से छह साल पहले एक पुत्र का जन्म भी हुआ। महिला का आरोप है कि अब युवक उनसे शादी करने से इनकार कर रहा है। वह उनके साथ मारपीट भी करता है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोतवाली प्रभारी मयंक चौधरी ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है।

















