
हाथरस 27 जनवरी । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में स्टूडेंट्स पुलिस एक्सपीरियंशल लर्निंग प्रोग्राम (SPEL)-3.0 के तहत विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कराया गया। इस दौरान पुलिस कार्यालय स्थित सभागार/मीटिंग हॉल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली, बदलती चुनौतियों एवं नागरिकों के उत्तरदायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय विद्यालय कुरसण्डा, सरस्वती महाविद्यालय एवं बागला महाविद्यालय हाथरस से आए छात्र-छात्राओं को पुलिस व प्रशासनिक कार्यों से रूबरू कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा छात्रों को सामाजिक समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनाने, तनाव प्रबंधन सीखने तथा पुलिस की कार्यप्रणाली को समझने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
आज मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी लाइन हिमांशू माथुर (नोडल अधिकारी SPEL), क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्यामवीर सिंह, निरीक्षक मुकेश बाबू (प्रभारी SPEL) सहित विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अनुभवात्मक सिखलाई (Experiential Learning) के अंतर्गत कानून एवं आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर अपराध, मानव तस्करी, कानून-व्यवस्था आदि विषयों पर जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी एवं नैतिक मूल्यों के विकास पर भी विशेष जोर दिया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित 06 छात्राओं एवं 01 छात्र को एक दिवस के लिए पुलिस अधीक्षक की भूमिका प्रदान की गई। इन छात्र-छात्राओं द्वारा जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी गईं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को सूक्ष्म जलपान कराकर पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा आपातकालीन सेवा डायल 112 की कार्यप्रणाली, साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उन्होंने डिजिटल फ्रॉड, एपीके फाइल फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, एआई के माध्यम से फोटो-वीडियो एडिट कर किए जाने वाले फ्रॉड, अज्ञात कॉल्स से होने वाली ठगी आदि के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी साइबर अपराध की शिकायत ऑनलाइन कैसे की जा सकती है। साथ ही साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930, महिला हेल्पलाइन 1090 एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं की जानकारी भी दी गई। SPEL कार्यक्रम के बारे में: यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय तथा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित STUDENT POLICE EXPERIENTIAL LEARNING PROGRAM (SPEL) – फेज-3 के अंतर्गत प्रदेश के सभी 75 जनपदों में चलाया जा रहा है। जनपद हाथरस में इसका शुभारंभ दिनांक 20.01.2026 को किया गया। इस 30 दिवसीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पुलिस विभाग की कार्यशैली से अवगत कराया जाएगा तथा सीसीटीएनएस, एफआईआर, भीड़ नियंत्रण, गश्त, पिकेट, ट्रैफिक मैनेजमेंट, अग्निशमन, महिला एवं बाल विकास, साइबर अपराध एवं भारतीय न्याय संहिता जैसे विषयों पर व्यावहारिक जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा।

















