
हाथरस 27 जनवरी । ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस पूर्ण उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम आरती सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत सिंह, डायरेक्टर नेम सिंह एवं कृष्णकांत सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात डायरेक्टर नेम सिंह ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पचौरी एवं उप-प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार भारत एक गणतंत्र देश बना और इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए देश को किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने अनेक महान विभूतियों के योगदान का स्मरण कराते हुए भारत को एक गणतांत्रिक एवं प्रजातांत्रिक देश बताया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 11 की छात्राएं जानवी, मुस्कान एवं प्रियंशी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात कक्षा 9 की छात्राएं हर्षिता एवं प्राची तथा कक्षा 8 की छात्राएं काकुल, खुशी एवं कुमकुम द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। अन्य छात्र-छात्राओं ने भी देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें यह संदेश दिया गया कि आज हम अपने घरों में सुरक्षित हैं तो इसका श्रेय देश की सीमाओं पर डटे उन वीर जवानों को जाता है, जो अपने प्राणों की परवाह किए बिना देश की रक्षा करते हैं, जबकि वे भी किसी के बेटे, किसी के पति और किसी के पिता हैं। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर मनोज कुमार, गिरीश कुमार, हिमांशी, आलोक कुमार, शमीम अहमद, कविता, खुशबू, योगेश कुमार, अंकुर शर्मा, राजेश शर्मा, रवि कुमार, देवेश शर्मा, नीतू सिंह, रश्मि, भावना, पूजा, स्नेहा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ के साथ किया गया, जिसके पश्चात विद्यार्थियों को मिठाई एवं पुरस्कार वितरित किए गए।

















