
हाथरस 27 जनवरी । बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय ने एक विशेष उपलब्धि हासिल करते हुए एक ही दिन में तीन अलग-अलग स्थानों पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। विद्यालय परिसर में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने प्रभावशाली भाषणों के माध्यम से संविधान के महत्व और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। देशभक्ति पर आधारित नृत्य एवं संगीत प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया। इसी विशेष सभा के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में विजेता बनने पर ‘विनर शील्ड’ प्रदान की गई। यह सम्मान विद्यालय के लिए गर्व का क्षण रहा।

इसके साथ ही, विद्यालय के कुछ विद्यार्थियों ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, जहाँ उन्होंने ऐतिहासिक दांडी मार्च की थीम पर प्रस्तुति देकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक ही दिन में विद्यालय परिसर, पुलिस लाइन तथा राज्य स्तरीय मंच पर सक्रिय भागीदारी ने यह सिद्ध कर दिया कि बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल न केवल शैक्षणिक बल्कि सांस्कृतिक और राष्ट्रीय मूल्यों के संवर्धन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। पूरे दिन विद्यालय में देशभक्ति, गर्व और उत्साह का माहौल बना रहा, जिसने गणतंत्र दिवस समारोह को अविस्मरणीय बना दिया।


















