Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 27 जनवरी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर आज देशभर में बैंकिंग उद्योग से जुड़े 9 घटक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय एक दिवसीय हड़ताल आयोजित की गई। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, अलीगढ़ रोड, हाथरस के समक्ष बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

हड़ताल का उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लंबित एवं न्यायोचित मांगों को शीघ्र पूरा कराना बताया गया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 8 मार्च 2024 को इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) एवं चार अधिकारी संगठनों के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MOU) में छह माह के भीतर लंबित मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक इन पर कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। इन मांगों में पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह, विनियमित कार्य घंटे, कर्मचारियों व अधिकारियों को PLI, पेंशन का अद्यतन, निजी क्षेत्र के बैंकों में सेवानिवृत्त कर्मियों को अनुग्रह राशि का भुगतान सहित अन्य सहमत विषय शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि UFBU द्वारा 24 व 25 मार्च 2025 को प्रस्तावित हड़ताल को सरकार एवं IBA के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया था, लेकिन आश्वासनों के बावजूद मांगों के समाधान में कोई प्रगति न होने के कारण संगठन को 27 जनवरी 2026 को पुनः एक दिवसीय हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा। इस दौरान यूनियनों ने स्पष्ट रूप से मांग की कि सरकार सभी शनिवारों को बैंकों में अवकाश घोषित करे, जिससे बैंकिंग सेक्टर में पांच दिन कार्य और दो दिन अवकाश की व्यवस्था लागू हो सके। यूनियनों का कहना है कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन इस प्रस्ताव को पहले ही सरकार के पास भेज चुकी है। यह सिफारिश 7 दिसंबर 2023 को IBA और UFBU के बीच हुए समझौते के आधार पर की गई थी, जिसके बाद 8 मार्च 2024 को संयुक्त नोट भी जारी हुआ था, लेकिन अब तक सरकार और बैंकिंग नियामकों की अंतिम मंजूरी नहीं मिल सकी है।

UFBU के जिला संयोजक पुष्पांकर जैन ने कहा कि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह कोई नई मांग नहीं है। इसकी शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी, जब बैंकों में हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि यूनियनें इस बात पर भी सहमत हैं कि यदि पांच दिन कार्य की व्यवस्था लागू होती है, तो वे प्रतिदिन कार्य समय में लगभग 40 मिनट की बढ़ोतरी के लिए तैयार हैं, ताकि कुल साप्ताहिक कार्य घंटे में कोई कमी न आए।

जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह के साथ-साथ पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर अधिकारी व कर्मचारी राष्ट्र स्तर पर शीघ्र धरना-प्रदर्शन और हड़ताल करेंगे।

 

इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से UFBU जिला संयोजक पुष्पांकर जैन, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर यूनियन जिला अध्यक्ष संजीव विश्वावत, अधिकारी यूनियन के ए आर एस सौरभ राजपूत, जिला मंत्री विष्णु चौधरी व यूपी बैंक एम्पलाई यूनियन जिला मंत्री राजेंद्र सिंह, यूपी बैंक एम्पलाई यूनियन सयुक्त मंत्री निशांत वार्ष्णेय, राजकुमार चौधरी , डीसी गुप्ता, जीके शर्मा, बीके शर्मा, उमाशंकर जैन, नन्नूमल, भीकम सिंह, अमर सिंह, नरेंद्र कुमार, बीपी अग्रवाल , प्रदीप जी , दिलशाद , राहुल चौधरी , भरत , गोपाल स्वरूप ,प्रदीप वार्ष्णेय , राजकुमार शर्मा, रामप्रकाश यादव , राजपाल , सुरेश वर्मा , जगमोहन , रामकुमार, रमाकांत , शंकरलाल ,जितेंद्र , देवेंद्र गौतम , अंजलि. , मांडवी और नेहा आदि सम्मिलित हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page