
हाथरस 26 जनवरी । श्री अग्रवाल युवा मण्डल हाथरस द्वारा संचालित श्री अग्रवाल युवा मण्डल मेडिकल स्टोर पर सभी आम लोगों को रियायती दरों पर दवाइयाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही अब मेडिकल स्टोर से जरूरतमंदों के लिए होम डिलीवरी की सुविधा का शुभारंभ हुआ है, ताकि लोगों को दवा खरीदने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्टोर में दवाइयों की उपलब्धता और सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष बृजेश गोयल, महामंत्री अमित कुमार गोयल एवं कोषाध्यक्ष गौरव तायल ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को किफायती दरों पर दवाइयाँ मिलनी चाहिए, इसलिए यह सेवा संचालित की जा रही है। इच्छुक लोग दवाइयों के ऑर्डर और होम डिलीवरी के लिए व्हाट्सएप नंबर 9027421649 पर संपर्क कर सकते हैं। यह मेडिकल स्टोर शहर के सादाबाद गेट स्थित लक्ष्मी सिटी सेंटर में शॉप नंबर 45 में संचालित है।

















