
हाथरस 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर घंटाघर स्थित चैंबर कार्यालय पर हाथरस मर्चेंट चेंबर द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चेंबर के अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, सह सचिव वैभव मोहता, निदेशक अनिल वार्ष्णेय, सुधीर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सदस्य विपिन अग्रवाल, राजीव वार्ष्णेय, हरि अग्रवाल, तरुण पंकज वार्ष्णेय, अमित अग्रवाल, मनीष गोयल सहित व्यापार मंडल के सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अशोक अग्रवाल द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित सदस्यों के लिए स्वल्पाहार का आयोजन भी किया गया।

















