
हाथरस 26 जनवरी । हाथरस में एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थूक जिहाद का यह मामला कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला मधुगढ़ी स्थित बादशाह होटल का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में भारी आक्रोश देखा गया। वीडियो में होटल का एक कारीगर तंदूर में रोटी सेंकने से पहले उस पर थूकते हुए साफ दिखाई दे रहा है। मामला वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और कोतवाली सदर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक की पहचान फरमान पुत्र रफीक, निवासी मोहल्ला मधुगढ़ी के रूप में हुई है। फरमान बादशाह होटल में कारीगर के रूप में कार्य करता था और होटल मालिक का चचेरा भाई बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग की आशंका के तहत कार्रवाई की है। साथ ही पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और होटल संचालक से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता और घटना के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। हाथरस पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थूक जिहाद क्या है?
थूक जिहाद एक विवादित शब्द है। बीते कुछ समय में ऐसी तमाम खबरें सामने आईं, जब कुछ लोगों द्वारा खाने-पीने की दुकानों/रेस्टोरेंट्स/ठेले पर खाने में जानबूझकर थूक डाला गया। इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई। लेकिन इस तरह के मामले रुके नहीं बल्कि और बढ़ गए।

















