
हाथरस 26 जनवरी । श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हाथरस में प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव के कुशल निर्देशन में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे महाविद्यालय अध्यक्ष पद्म नारायण अग्रवाल, श्री रामावतार जी, उपाध्यक्ष रवि गोयल, अमित अग्रवाल, समस्त प्रबंध समिति सदस्य एवं प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न कराया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव ने अपने संबोधन में कहा कि देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ, लेकिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने कहा कि एक शिक्षण संस्था का दायित्व केवल शिक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि संवेदनशील, जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण करना भी है। उन्होंने छात्राओं से अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी पूरी निष्ठा के साथ पालन करने का आह्वान किया और कहा कि देश सेवा केवल सीमा पर ही नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने में भी निहित है।
इसके उपरांत प्राचार्या द्वारा शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज का संदेश पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय अध्यक्ष पद्म नारायण अग्रवाल ने छात्राओं से शिक्षा के साथ-साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। समारोह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में योगदान देने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया, जिससे छात्राओं का उत्साहवर्धन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय अध्यक्ष पद्म नारायण अग्रवाल, रामावतार, रविप्रकाश गोयल, अमित अग्रवाल, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

















