
हाथरस 26 जनवरी । न्यू राधा कृष्ण सेवा समिति के तत्वावधान में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बाला पट्टी, नई बस्ती, खोंडा हजारी मार्ग स्थित समिति के प्रधान कार्यालय पर हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वजारोहण से हुई, जिसके उपरांत सभी उपस्थित राष्ट्रभक्तों द्वारा राष्ट्रगान “जन गण मन” का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक पौरूष, जिला अध्यक्ष रन सिंह सिसोदिया एवं राजेश पौरूष द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मनीष उपाध्याय, जिला सचिव ओमवीर सिंह, जिला सचिव पवन कुमार, गोविंद बघेल, राजू बघेल, दर्शन शर्मा, एडवोकेट राजू वार्ष्णेय, कोमल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की। समारोह के अंत में जिला अध्यक्ष द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया तथा “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ कार्यक्रम को गरिमामय ढंग से संपन्न किया गया।

















